सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। दिल्ली में अटेवा के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए 25 नवंबर को होने वाली महारैली में जिले के करीब चार हजार शिक्षक व कर्मचारी शामिल होगें। यह बात एक बैठक के दौरान पेंशन बहाली मंच अटेवा जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि पेंशन देश के अर्धसैनिक बलों, शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी और सामाजिक सुरक्षा है। एनपीएस व यूपीएस दोनों ही पेंशन योजना शेयर मार्केट आधारित हैं। इसमें देश और कर्मचारियों के पैसे से पूँजीपति और अमीर होंगे। निजीकरण से सरकारी संस्थान और सरकारी नौकरी समाप्त हो रही हैं। देश के युवाओं के लिए बहुत बड़ा संकट बेरोजगारी के रुप में सामने खड़ा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...