बिजनौर, नवम्बर 12 -- टीईटी अनिवार्यता एवं एनपीएस-यूपीएस व निजीकरण के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 25 नवंबर को दिल्ली होने वाली महारैली की सफलता को लेकर जिला संरक्षक अतुल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के संचालन में राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि सरकार को टीईटी अनिवार्यता एवं एनपीएस-यूपीएस के काले कानून वापस लेने होंगे। पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए अटेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में निरंतर संघर्षरत है। 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली आयोजित की जाएगी जिसमें देश के लाखों शिक्षक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर अतुल कुमार रस्तोगी, एसपी गंगवार,...