रांची, नवम्बर 9 -- रांची। प्रमुख संवाददाता आदिवासी सरना बचाओ महारैली का 23 नवंबर को तुपुदाना के दस माईल जतरा मैदान में आयोजन होगा। महाजुटान को लेकर आयोजन समिति की ओर से रविवार को धुर्वा सरना स्थल पर समाज के लोगों के साथ बैठक हुई। धुर्वा, कर्रा, लोधमा, अनगड़ा, नामकुम एवं पंचायतों के समाजिक-धार्मिक अगुवा के साथ हुई बैठक में मेघा उरांव ने बताया कि महारैली को लेकर सभी प्रखंड तथा पंचायत के लिए टीम बनाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। बताया गया कि महारैली के माध्यम से सरना, जनजातियों के अस्तित्व, अस्मिता को संरक्षित करने के अलावा गंभीर बीमारी ठीक करने के नाम पर समाज को मिटाने का प्रयास कर रही चर्च मिशनरी को आगाह किया जाएगा। वहीं चांद गांव से धर्मांतरण के खिलाफ उलगुलान की शुरुआत की जाएगी। उन्...