भभुआ, फरवरी 29 -- कैमूर से भाकपा व उसके जनसंगठन के काफी कार्यकर्ता करेंगे शिरकतकहा, आत्मघात करनेवालों को लोस चुनाव में सबक सीखाएगी जनता भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक दुमदुम गांव में दिवंगत वाम नेता सत्यनारायण भाई आजाद उर्फ विनोबाजी के घर के सामने हुई। अध्यक्षता अब्दुल रहमान ने की। जिला सचिव प्रो. कमला सिंह ने कहा कि पटना के गांधी मैदान को तीन मार्च को झंडा-बैनर व लोगों की भीड़ से पाट देना है। कैमूर से न सिर्फ भाकपा बल्कि जनसंगठन के कार्यकर्ता भी महागठबंधन की जन विश्वास रैली में भाग लेंगे। आत्मघात करनेवालों के लिए यह रैली चेतावनी होगी। विश्वासघाती व छल-परपंच करनेवालों को लोकसभा चुनाव में जनता सबक सीखाने का काम करेगी। वक्ताओं ने कहा कि आरएसएस संपोषित भाजपा गंगा-यमुनी संस्कृति, इतिहास, संविधान को ब...