मेरठ, नवम्बर 18 -- किठौर। उच्च प्राथमिक विद्यालय भटीपुरा के प्रांगण में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ माछरा इकाई की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने की। जिला संरक्षक सुरेश शर्मा और जिला संगठन मंत्री विपिन कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 5 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया कि जिला अध्यक्ष के आह्वान पर माछरा ब्लॉक से चार बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में शिक्षक महारैली में भाग लेंगे। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री प्रेमचंद, संरक्षक वीर बहादुर, ओमपाल सिंह, विद्यालय इंचार्ज अनुराधा, शिक्षिका बबीता तोमर, सुभाषिनी वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...