हरिद्वार, नवम्बर 21 -- राष्ट्रीय आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की 25 को दिल्ली में प्रस्तावित महारैली को सफल बनाने के लिए जिला हरिद्वार में जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने वन विभाग सहित अलग अलग सरकारी विभागों में कार्यरत कार्मिकों से मुलाकात कर पुराने पेंशन प्रणाली बहाली की आवश्यकता और आंदोलन के महत्व पर चर्चा की। पदाधिकारियों ने बताया कि 25 नवंबर की महारैली ऐतिहासिक होने जा रही है, जिसमें उत्तराखंड सहित देशभर से बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नई पेंशन नियमों से जुड़ी समस्याओं और भविष्य की आर्थिक असुरक्षा को देखते हुए ओपीएस बहाली बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...