मेरठ, नवम्बर 12 -- मेरठ। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश तोमर की अध्यक्षता में शिक्षक भवन केसरगंज मेरठ में संपन्न हुई, जिसमें सभी 12 ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्रियों और जिला कार्य समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य टीईटी के विरोध में 5 दिसंबर 2025 को दिल्ली रामलीला मैदान में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले होने वाली महारैली के संबंध में रहा। जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने कहा कि जनपद मेरठ दिल्ली के बहुत पास है जिस कारण संख्या बल महारैली में मेरठ से ज्यादा जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्रियों को जिम्मेदारी देते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि प्रत्येक ब्लॉक से 4 बसे दिल्ली महारैली में ले जाने की तैयारी करें। जिला संरक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने सभी का ...