पाकुड़, मार्च 1 -- महेशपुर। एक संवाददाता महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के हाटपाड़ा स्थित श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर परिसर में महारुद्र यज्ञ के सातवें दिन यज्ञाचार्य दुलाल पांडेय तथा पुरोहितों ने यज्ञ मंडप में हवन कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख, समृद्धि तथा शांति की कामना की। महारुद्र यज्ञ में बतौर यजमान नरोत्तम चौधरी सह पत्नी, बास्की तिवारी सह पत्नी, गोविंद झा सह पत्नी, गौतम सिंह सह पत्नी समेत अन्य ने हवन कुंड में आहुति दी। इस अवसर पर अयोध्या के पुरोहित राहुल पांडेय, आचार्य अनीश उपाध्याय, सुरेश पांडेय, कटिहार के राजा पांडेय, शिवप्रकाश ओझा, सोनू पांडेय, हीरालाल मिश्रा, कूंज बिहारी पांडेय, चेन्नई के दिग्विजय उपाध्याय, बक्सर के अमित कु...