बांका, फरवरी 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गांव में आयोजित महारूद्र यज्ञ के लिए रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 1100 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। कलशयात्रा में पनसल्ला के अलावा कुशमाहा, प्रेमचक, कसबा, मंझगांय, पाटकी समेत अन्य गांवों की महिलाएं एवं अन्य लोग शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर कोदंडा, सुल्तानपुर, चांदनी चौक होते हुए भूधरनी गांव के भूदेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां वृंदावन से आए विद्वान पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच यजमान राम बालक मंडल, उनकी पत्नी फूदो देवी समेत सभी महिलाओं ने कलश में जल भरा। जल भर कर सभी वहां से डोहराडीह, कुशमाहा, पनसल्ला होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भगवान शिव एवं पार्वती समेत अन्य देवी देवताओ...