भागलपुर, मई 5 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के शादीपुर हरीशपुर खेल मैदान में चल रहे नौ कुण्डी महारुद्र यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। बड़ी संख्या में दूर-दराज के श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा कर रहे हैं। वहीं रविवार की शाम श्रीमद भागवत कथा वाचन करते हुए स्वामी अभयानंद अभिषेक ने कहा कि जहां यज्ञ होता है वहां का संपूर्ण वातावरण पवित्र और देवमय बन जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के सातवें अवतार का नाम यज्ञ है। इस अवसर पर चित्रकूट से पधारे कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई। वहीं समाचार संप्रेषण तक कथा वाचन जारी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...