देवघर, जून 7 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ के क्रम में गुरुवार रात्रि भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तिमय संध्या में राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने ऐसे एक से एक सुरमयी भजन प्रस्तुत किए कि पूरा माहौल भक्ति रस में सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप निदेशक राजेश भारद्वाज द्वारा गणेश वंदना से की गई, जिसके बाद भजनों की अविरल गंगा बहती रही। मैंने सौंप दिया इस जीवन का भाग्य तुम्हारे हाथों में..., मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है..., और श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में... जैसे भजनों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। पूजा महतो की मधुर वाणी में प्रस्तुत हरि-हरि गोविंद बोल रे मनवा... और जेकर नाथ भोलेनाथ, ऊ अनाथ कैसे होई... जैसे भजनो से श्...