मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- मिर्जापुर। नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित एक स्कूल के प्रांगण में संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया है। कथा व्यास पंडित सुरेश चंद्र पाण्डेय ने कथा के श्रृंखला में भागवत माहात्म्य, गोकर्ण कथा, परीक्षित जन्म, शुक आगमन, ध्रुव चरित्र, जड़ भारत, अजामिल, भक्त प्रहलाद , देवासुर संग्राम, वामन अवतार, श्री राम जन्म कथा, श्री कृष्ण जन्म कथा, बाल लीला कथा , वृन्दावन गमन, गोवर्धन कथा सुनाई। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे है। कथा के पांचवे दिन महारास लीला, मथुरा गमन, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद की कथा सुनाई। कहा जब प्रेम और भक्ति एक हो जाते हैं तब स्वयं भगवान भी अपने भक्तों के बीच उतर आते हैं। इससे श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। हरि बोल क...