हाथरस, सितम्बर 4 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल रात के तीन बजे तक चला। अंतिम कुश्ती पांच लाख 51 हजार रुपये की दो भारत केसरी पहलवानों के बीच लड़ी गई और यह कुश्ती आरपार हुई। महाराष्ट के पहलवान ने पंजाब के पहलवान को हराकर अपना परचम लहराया। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप शर्मा के संयोजन एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में दंगल समापन पर देश व विदेश के नामी गिरामी पहलवानों द्वारा विशाल दंगल स्टेडियम अखाड़ा में कुश्ती लड़कर मल्ल विद्या के...