एटा, जून 25 -- महाराष्ट्र में हलवाई का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को शव लेकर मालिक और उसके साथी पहुंचे तो उन्हें बंधक बनाते हुए हत्या का आरोप लगाया। इस मामले की जानकारी मिलते ही जलेसर, सकरौली पुलिस के साथ पीएसी गांव पहुंच गई। पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे। पांच घंटे तक दोनों पक्षों में आपस में बात चलती रही। बताया जा रहा है कि तीन लाख रुपये में समझौता होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बंधक बनाने की बात से इंकार किया है। कोतवाली जलेसर के गांव फाजिलपुर निवासी विपिन कुमार (25) पुत्र रामचंद्र पिछले दस साल से प्रवीण यादव निवासी नगला वेद थाना पिलुआ के साथ महाराष्ट्र के जिला हिनौली के कस्बा वसमत में हलवाई का काम करता था। प्रवीण ने विपिन को अपने साथ काम पर रखा था। 23 जून को काम करने के बाद कमरे ...