सोनभद्र, नवम्बर 28 -- सलखन (सोनभद्र) हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के पईका गांव के पत्थरहा टोले में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवक सुबह नौ बजे से घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं आया। चोपन थाना क्षेत्र के पइका गांव के टोला पत्थरहा निवासी 38 वर्षीय अजीत उर्फ रूपम पाठक पुत्र कृपाशंकर पाठक महाराष्ट्र के पुणे में रहकर कार्य करता था। चार पांच दिन पूर्व वह अपने घर आया था। शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे वह अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला। इसके बाद काफी देर बीत जाने केबाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो रिंग बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसी बीच ग्रामीणों ने उसका शव पत्थरहा टोले...