नई दिल्ली, जून 5 -- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 5 जून को 4% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। यह उछाल कंपनी को महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग से आदेश (लैटर ऑफ इंटेंट LOI) मिलने के बाद देखने को मिली। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर का अनुमानित साइज Rs.274.40 करोड़ है। खरीद आदेश (पर्चेज ऑर्डर) जारी होने पर ही अंतिम कांट्रैक्ट अमाउंट की पुष्टि होगी।विदर्भ में ट्रैफिक सिस्टम का काम इस अनुबंध के तहत, रेलटेल विदर्भ सर्कल के विभिन्न दुर्घटना-संभावित (ब्लैकस्पॉट) और संवेदनशील स्थानों पर 10 साल की अवधि के लिए एक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को डिजाइन करेगी, लागू करेगी, संचालित करेगी और उसका रखरखाव करेगी। इस परियोजना को 4 सितंबर, 2036 तक पूरा करने का लक्ष्य है।डेटा सेंटर के लिए नई साझेदारी इसके अलावा,...