मुंबई, मई 29 -- महाराष्ट्र सरकार ने मंदिरों के लिए खजाना खोल दिया है। बुधवार को 2,954 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न स्मारकों और मंदिरों के संरक्षण और विकास योजनाओं को मंजूरी दे दी। इनमें से कई योजनाएं राज्य के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जुड़ी हैं और आने वाले वर्षों में उनके कायाकल्प का रास्ता प्रशस्त करेंगी। अठारहवीं शताब्दी की वीरांगना रानी अहिल्यादेवी होल्कर की जन्मस्थली चौंडी (अहिल्यानगर) में बने स्मारक के संरक्षण और विकास के लिए 681.3 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी गई है। यह निर्णय 6 मई को अहिल्यानगर में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में लिया गया था और रानी की 300वीं जयंती के मद्देनज़र इसे विशेष महत्व दिया जा रहा है। यह परियोजना तीन वर्षों में पूरी की जानी है। उसी कैबिनेट बैठक में राज्य के सात प्रमुख तीर्थ स्थलों के लि...