मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाराष्ट्र और राजस्थान के तीन साइबर अपराधियों को बुधवार को मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया। इसमें राजस्थान के जोधपुर विवेक विहार कॉलोनी के महेंद्र कुमार, मुंबई के मलार के पवन पवार और सुजीत कुमार शामिल हैं। तीनों के पास से एक लग्जरी कार, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल, चेकबुक, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड सहित कई अन्य सामान जब्त किए गए हैं। ओडीशा के बालेश्वर से आई साइबर थाने की पुलिस ने काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस की सहयोग से अहले सुबह छापेमारी कर यह कार्रवाई की। अघोरिया बाजार स्थित एक होटल के एक कमरे से तीनों को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद तीनों शातिरों को ओडीशा पुलिस ने दोपहर में कोर्ट में पेश किया है। यहां से तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर ओडीशा ले जाया गया। गिरोह पर पांच राज्यों से करोड़ों रुपये के ठगी की...