नई दिल्ली, मार्च 4 -- शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर अपना दावा पेश कर दिया है। सीनियर विधायक भास्कर जाधव को इस कैबिनेट-स्तरीय पद के लिए नामित किया है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसे लेकर एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा गया है। ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना (यूबीटी) ने विपक्ष के नेता का पद मांगा है। हमने इस संबंध में अध्यक्ष को पत्र दिया है। हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए फैसला होगा।' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 26 मार्च को समाप्त होने वाले बजट सत्र के पहले इसे पर निर्णया हो जाना चाहिए। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव में सभी 5 सीटें जीत सकती है महायुति, समझें कैसे यह भी पढ़ें- अबू आजमी ने क्या कह दि...