नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सड़क पर 'आई लव मुहम्मद' लिखे होने के खिलाफ सोमवार को हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि पथराव कर रही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अहिल्यानगर-छत्रपति संभाजीनगर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के कोटला में तब विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ, जब किसी ने सड़क पर 'आई लव मुहम्मद लिख दिया। इस पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आपत्ति जताई और कोतवाली थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके बावजूद कुछ लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें समझाने-बुझान...