मुंबई, अगस्त 25 -- महाराष्ट्र में लड़की बहिन योजना के 26 लाख लाभार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति की जांच के बाद यह फैसला लिया है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अयोग्य लाभार्थियों का डेटा जिला प्रशासन को सौंपा गया है। अब इनका फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उनके खिलाफ जरूरी ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों को पहले की तरह हर महीने 1500 रुपये की रकम मिलती रहेगी। अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 26 लाख अयोग्य लाभार्थियों के बारे में जानकारी दी। तटकरे ने कहा कि विभाग ने बताया है कि करीब 26 लाख ऐसी लाभार्थी महिलाएं हैं, जो इस योजना के तहत राशि पाने क...