कन्नौज, जून 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फतेहनगर गांव का रहने वाला युवक महाराष्ट्र में मजदूरी करता है। यहां उसके पैतृक मकान में ताले पड़े हुए थे। आरोप है कि परिजनों ने ताले तोड़कर उसका सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और उसके मकान पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत कुंवरपुर जनू के मजरा फतेहनगर निवासी अशोक कुमार पुत्र नरोत्तम सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता है। उसके छोटे भाई संतोष कुमार ने 27 सितंबर 2013 में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने हिस्से के कमरों में ताला डालकर महाराष्ट्र चला गया। 10 दिन पहले परिवार के ही लोगों ने कमरे के ताले तोड़कर उसमें रखा सामान छत पर फेंक दिया, जब उसे जानकारी हुई तो वह गांव लौटा, तो देखा कि...