मुंबई, अक्टूबर 6 -- बिहार में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में एक बड़ी मांग उठाई। संजय निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में नकली और डुप्लीकेट वोटर्स को हटाने के लिए महाराष्ट्र में भी एसआईआर होना चाहिए। एनएनआई से बात करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है। मेरी इच्छा है कि बिहार के लोग बड़ी संख्या में वोट डालें और सही फैसला लें। संजय निरुपम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से पहले यहां पर एसआईआर हुआ। इसके तहत फेक वोटर्स को हटाया गया। घुसपैठियों और नकली नामों का सफाया हुआ। इस प्रक्रिया में 4 मिलियन नकली वोटरों के नाम भी वोटर लिस्ट से हटाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से महाराष्ट्र में भी वोटर लिस्ट की सफाई होनी चाहिए। संजय निरुपम ने कहा कि यहां पर बड़ी...