नई दिल्ली, अगस्त 24 -- शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली सरकार वोट चोरी के जरिए सत्ता में आई। उन्होंने दावा किया कि यह मुद्दा अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा रहा है। राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र में वोट चोरी का मुद्दा 8 महीने से चल रहा है। हम इस पर सवाल उठाते रहे हैं। यह मामला उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस ने उठाया था। देवेंद्र फडणवीस की सरकार केवल वोट चोरी के जरिए ही सत्ता में आई। हमारे वोट कहां गए? यह सवाल राज ठाकरे ने पूछा और हमने भी। अब इस चोरी का मुद्दा राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जा रहे हैं।' यह भी पढ़ें- 'तुम्हें मारने के लिए कुछ सेकंड लगेंगे', महिला को धमकाते विधायक का ऑडियो वायरल इससे पहले, लोकसभ...