संभल, अप्रैल 23 -- महाराष्ट्र में जैन मंदिर तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जैन समाज के लोगों ने विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जैन मिलन, महिला जैन मिलन व श्री दिगम्बर जैन सभा के पदाधिकारियों का कहना था कि महाराष्ट्र के विले पार्ले पूर्व में स्थित जैन मंदिर को अवैध रूप से तोड़ दिया गया। इससे समाज में आक्रोश है। मामले में दोषी अधिकारियों का तत्काल निलंबन करने तथा मंदिर का पुर्ननिर्माण कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान क्षेत्रीय शाखा संयोजक संभव जैन, राहुल जैन, मीतेश जैन, अतिशय जैन, विभोर जैन, आलोक जैन, अमित व अभिलाषा जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...