नई दिल्ली, जनवरी 15 -- महाराष्ट्र में गुरुवार को जारी नगर निकाय चुनावों के दौरान नवी मुंबई में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। दरअसल महाराष्ट्र के वन मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता गणेश नाइक नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) चुनावों में वोट डालने पहुंचे। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है जिसकी वजह से वे वोट नहीं दे पाए। नाइक ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक मंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम आदमी को किस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती होंगी। नाइक ने पत्रकारों से कहा, "मैं कई सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नवी मुंबई स्कूल नंबर 94 में वोट दे रहा हूं, लेकिन इस बार मुझे बताया गया कि वोटिंग सेंट मैरी हाई स्कूल में होगी। जब मैं वहां गया तो वहां कोई कमरा नंबर 9 नहीं था और मेरा नाम वोटर लिस्ट...