नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- महाराष्ट्र में खोई राजनीतिक जमीन के लिए एक साथ आए ठाकरे बंधु --------------- -महा नगरपालिकाओं के नतीजे तय करेंगे एकजुटता का भविष्य -भाजपा फिलहाल चिंतित नहीं, लेकिन भविष्य पर रहेगी नजर --------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता महाराष्ट्र की राजनीति में बिखरते दल, घटती साख और अलग-थलग पड़ने के संकट से जूझ रहे ठाकरे बंधुओं ने आखिरकर साथ आने का फैसला किया है। दोनों के साथ आने से राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। हालांकि यह महा नगरपालिकाओं के चुनाव नतीजों से ही साफ हो पाएगा। कांग्रेस के साथ न आने से एकजुटता कितनी प्रभावी होगी, इस पर भी सवाल है। दूसरी तरफ भाजपा फिलहाल इससे ज्यादा परेशान नहीं, लेकिन यह एकजुटता लंबी चली तो उसे भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है। मुंबई समेत महाराष्ट्र की महा नगरपालिकाओं के चुनावों के लि...