पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी के बच्चों ने इनपावरमेंट फाऊंडेशन तथा हेमा फाउंडेशन के द्वारा छत्रपति संभाजी नगर महाराष्ट्र में आयोजित डिजिटल डिटॉक्स महोत्सव में की धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस महोत्सव में भारत के विभिन्न राज्यों से बच्चे भाग लिए। जिसमें से किलकारी के तीन प्रमंडल बाल भवन पटना, दरभंगा तथा पूर्णिया के बच्चों की सहभागिता रही। प्रतियोगिता का विषय स्क्रीन टाइम ने छीना बचपन एवं डिजिटल दुनिया में रिश्ते, जिसमें किलकारी बाल भवन पूर्णिया ने समूह वर्ग कक्षा 07 से 10 में किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया को नाटक प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान स्थान मिला। समूह वर्ग कक्षा 07 से 10 में किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया को नाटक प्रस्तुति प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान। समूह वर्ग- कक्षा 03 से 06 में किलकारी बिहार बाल...