नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इन इलाकों में मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गोवा शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 23 जुलाई को यहां पर जबर्दस्त बरसात हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड की आशंका भी जताई गई है। आइए देखते हैं देशभर के लिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी। कहां के लिए ऑरेंज अलर्टभारतीय मौसम विभाग ने 23 जुलाई के लिए महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मुंबई उपनगर के अलावा, रत्नागिरी, पालघर, बुल्ढाणा, अकोला, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा और कोल्हापुर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा उत्तरी और दक्षिणी गोवा के लिए भी ऐसी ही चेतावनी है। उत्तरी कोंकण में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है...