नई दिल्ली, मार्च 10 -- Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने आज (सोमवार, 10 मार्च को) विधानसभा में महायुति सरकार का पहला और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री के रूप में पवार का यह 11वां बजट है। अपने बजट भाषण में पवार ने कहा कि महंगे इलेक्ट्रिक वाहनों पर 6% मोटर व्हीकल टैक्स लगाया जाएगा, जिससे सरकार को 625 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- धूम मचाने आ रही नई मारुति वैगनआर, मिलेगा हाइब्रिड वाला माइलेज, कीमत ज्यादा नहीं महाराष्ट्र सरकार ने 2025 के बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें मोटर व्हीकल टैक्स (MVT) को लेकर किया गया बदलाव सबसे ज्यादा चर्चा में है। सरकार ने 30 लाख रुपये से अधिक कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर 6% मोटर वाहन कर लगा...