नई दिल्ली, मई 28 -- महाराष्ट्र में इस साल मॉनसून ने तय तारीख से पंद्रह दिन पहले दस्तक दी है। जहां आमतौर पर बारिश 11 जून के आसपास शुरू होती है, इस बार 25 मई को सिंधुदुर्ग जिले से इसकी शुरुआत हो गई और 26 मई तक मुंबई तक भी पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात बनने की ओर था लेकिन वह डिप्रेशन में बदल गया और रत्नागिरी से लगभग 40 किमी उत्तर तथा दापोली के दक्षिण में जमीन से टकरा गया, जिससे पुणे और सतारा में 24 मई को भारी बारिश हुई। राज्य में बारिश की वजह से 21 लोगों की जान चली गई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे जिले में दौंड में सबसे ज्यादा 117 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारामती में 104.75 मिमी और इंदापुर में 63.25 मिमी बारिश हुई। बारामती के कटेवाड़ी गांव में बाढ़ में फंसे सात लोगों को बचाया गया जबकि नारोल...