नई दिल्ली, मई 20 -- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उद्योग विभाग के 325 लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई, जिनसे 1,00,655.96 करोड़ रुपये का निवेश और करीब 93,317 नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब कई पुरानी औद्योगिक नीतियों की अवधि खत्म हो चुकी है। सरकार ने निर्णय लिया है कि जब तक इन क्षेत्रों की नई नीतियां तैयार नहीं हो जातीं, तब तक पुरानी नीतियों के तहत ही लंबित प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।किन नीतियों के तहत मिले प्रस्ताव? सरकार के मुताबिक, सबसे ज्यादा 313 प्रस्ताव महाराष्ट्र इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2016 के तहत मिले हैं, जिनमें कुल 42,925.96 करोड़ रुपये के निवेश और 43,242 नौकरियों की संभावना है। इसके अलावा अ...