बोकारो, जुलाई 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त के आदेश पर पथ विक्रेताओं को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए चास स्थित महाराष्ट्र बैंक शाखा में भैया-दीदी काउंटर खोला गया। मंगलवार को जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक अबिद हुसैन ने इस काउंटर का उदघाटन किया। एलडीएम हुसैन ने कहा कि जिला स्तरीय बैठक में उपायुक्त का आदेश था कि हर बैंक में पथ विक्रेताओं की सुविधाओं के लिए भैया-दीदी काउंटर खोलना है। इस काउंटर से फल-सब्जी विक्रेताओं, मजदूरों व स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को विशेष बैंकिंग सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इस काउंटर के माध्यम से उन्हें खाता खुलवाने, लोन लेने व लोन भुगतान करने में सुविधा होगी। इस मौके पर उपप्रबंधक संगीता कुमारी, सहायक प्रबंधक राजू गुप्ता, कैशियर प्रवीण प्रियदर्शी व रश्मि रानी हैसा सहित ग्राहक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...