देवरिया, जनवरी 15 -- मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार की देर रात मईल थाना क्षेत्र के पिपरा रामधर गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान संतोष गुप्ता के रूप में हुई है। संतोष गुप्ता के विरुद्ध मुंबई के अवधुतवाड़ी थाने में फर्जी आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेज बनाने के मामले में केस दर्ज है। इसी मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने मईल थाना क्षेत्र के पिपरा रामधर गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। मईल के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी, जिस पर नियमानुसार सहयोग किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस युवक को अपने साथ ले कर चली गई। मामले की आगे की जांच महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...