मिर्जापुर, जून 6 -- चेतगंज। थाना क्षेत्र के भवनाथपट्टी गांव में पहुंची महाराष्ट्र पुलिस एक युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई। शुक्रवार की दोपहर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस चेतगंज पुलिस को साथ लेकर थाना क्षेत्र के भवनाथपट्टी गांव में पहुंची। यहां अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए हरसिंगपुर निवासी आदित्य यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट में काफी दिनों से वांछित चल रहा था। जिसका महाराष्ट्र पुलिस तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पहुंची पुलिस अभियुक्त को अपने साथ लेकर चली गई। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे आदित्य यादव को महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...