देवघर, फरवरी 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। महाराष्ट्र पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने रिखिया में छापेमारी कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। वहीं पत्नी मौके से फरार हो गयी। पुलिस आरोपियों से साइबर थाना में पूछताछ कर रही है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और न्यायाधीश के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी व पुत्र ने मिलकर ठगी का बड़ा प्लान तैयार किया था। तीनों ने महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति को झांसा देकर 4.68 लाख रुपए ठग लिए। राशि ठगी के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद जांच शुरू की गयी। जांच में रिखिया के एक परिवार द्वारा ठगी की बात सामने आने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की गयी। हालांकि, पुलिस मामले को लेकर किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर रही है। मामले की जांच ...