नई दिल्ली, अगस्त 9 -- एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को दावा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो व्यक्तियों ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी और 288 में से 160 निर्वाचन क्षेत्रों में विपक्ष की जीत की 'गारंटी दी थी। नागपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पवार ने कहा कि उन्होंने दोनों व्यक्तियों को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मिलवाया। राहुल गांधी ने उन दोनों लोगों की बातों को नजरअंदाज कर दिया। राहुल गांधी का मानना था कि हमें (विपक्ष को) ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए और सीधे जनता के पास जाना चाहिए। पवार ने दावा किया कि चूंकि दोनों व्यक्तियों की बातों पर कोई तवज्जो नहीं दी गई इसलिए उनका नाम और संपर्क ब्योरा नहीं रखा गया। 'वोट चोरी मामले में शरद पवार ने राहुल गांधी का समर्थन किया एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने ...