नई दिल्ली, जनवरी 16 -- महाराष्ट्र नगर निगमों के चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल करने की तरफ अग्रसर है। भाजपा और शिंदे सेना ने मिलकर बीएमसी से ठाकरे परिवार के वर्चस्व को उखाड़ फेंका है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मिलकर बाला साहेब ठाकरे की विरासत का लाभ लेने की कोशिश की लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। दूसरी तरफ, ट्रंप की धमकियों से परेशान ग्रीनलैंड की जनता और सरकार अब अपना दुख जाहिर कर रही है। इसी क्रम में एक लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान वहां की विदेश मंत्री भावुक हो गईं।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान पर.ठाकरे बंधुओं की एकता नहीं आई काम, सबसे अमीर महानगरपालिका पर महायुति का कब्जा सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी पर महायुति का कब्जा होने जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान कर दिया है कि कम से कम बीजेपी क...