नई दिल्ली, अगस्त 21 -- भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने बुधवार को सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। परिषद ने संस्था से चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर किए गए अध्ययनों के लिए मिले फंड के स्रोत का खुलासा करने को कहा है। ICSSR ने CSDS पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संस्था ने जानबूझकर आंकड़ों में हेरफेर कर चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की साख को कमजोर करने की कोशिश की है। इसी बीच, नागपुर और नासिक पुलिस ने प्रसिद्ध चुनाव विश्लेषक संजय कुमार के खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर वोटरों की संख्या में भारी गिरावट के भ्रामक दावे किए। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने रामटेक और हिंगना विधानसभा क्षेत्...