गिरडीह, नवम्बर 2 -- पीरटांड़। सम्मेदशिखर मधुबन की स्वच्छता मुहिम में सहयोग करनेवाले महाराष्ट्र के संगठन को शिखरजी स्वच्छता समिति द्वारा सम्मानित किया गया। समिति द्वारा मधुबन गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन कर दक्षिण भारत जैन सभा व वीर सेवादल के सदस्यों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान दिया गया। बताया जाता है कि सम्मेदशिखर मधुबन में स्वच्छता समिति के कार्यों से प्रभावित होकर दक्षिण भारत जैन सभा व वीर सेवादल ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। संस्था द्वारा सिद्धक्षेत्र की साफ सफाई के लिए डेढ़ सौ डस्टबिन तथा उपयोगी सामान के लिए पच्चीस हजार समिति को प्रदान किया है। संस्था की पहल की सराहना करते हुए शिखर जी स्वच्छता समिति ने शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दक्षिण भारत सभा व वीर सेवादल मध...