नई दिल्ली, जून 7 -- कांग्रेस लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए। निर्वाचन आयोग ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। सूत्रों ने शनिवार को कहा कि मतदाताओं से अनुकूल चुनाव नतीजे नहीं मिलने के बाद इलेक्शन कमीशन को बदनाम करना पूरी तरह बेतुका काम है। अब राहुल गांधी ने इसका जवाब दिया है और कुछ सवाल भी खड़े किए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक्स पर कहा, 'प्रिय निर्वाचन आयोग, आप एक संवैधानिक संस्था हैं। गंभीर सवालों के जवाब में बिना हस्ताक्षर के अस्पष्ट नोट्स जारी करना उचित तरीका नहीं है। अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मेरे लेख में उठाए गए सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें।' यह भी पढ़ें- 'जासूस' जसबीर के मोबाइल से मिले PAK के 150 नंबर, लैपटॉप पर भी कि...