लखनऊ, अप्रैल 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेसी नेता अबराहनी युसूफ समेत कई नेता पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल हो गए। अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में आए नेता पीडीए की लड़ाई को और मजबूती देंगे। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अभी तीसरी बड़ी पार्टी है। इसे हम मिलकर राष्ट्रीय पार्टी बनाएंगे। नए साथियों को समाजवादी पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा। अबराहनी यूसुफ के साथ राइट वे एसोसिएशन के अध्यक्ष सईद हसन, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सलाउद्दीन टीनवाला और अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष शहजाद अब्रहानी कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...