पटना, अप्रैल 22 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे चली। सोशल मीडिया अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज मुंबई में छगन भुजबल जी से आत्मीय मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...