फतेहपुर, नवम्बर 4 -- विजयीपुर। दस दिनों से लापता परिवार की तलाश में जुटी पुलिस को पुणे (महाराष्ट्र) की लोकेशन मिली है। मोबाइल बंद होने पर वाईफाई के जरिए सोशल मीडिया में देवर से वीडियो कॉल हो रही है। यहां तक की ऑनलाइन पैसा भी मंगाया गया। पुलिस दो से पूछतांछ कर रही है। पुलिस की एक टीम गैरप्रांत के लिए जल्द टीम रवाना होगी। किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैची निवासी दीपक यादव ने पुलिस में पत्नी, दो पुत्री व नातिन के लापता होने पर अगवा करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच में पुलिस को परिवार की लोकेशन पुणे महाराष्ट्र की मिली है। प्रकरण में बड़ी पुत्री रुबी के पारिवारिक देवर से पूछताछ से कई राज खुल गए। मोबाइल बंद होने के बाद भी छोटी पुत्री रंजना वाईफाई के जरिए पारिवारिक देवर से सोशल मीडिया से वीडियों कॉल में बात हो रही है। जिसमें साफ बता रही है कि सभी स...