नई दिल्ली, जनवरी 9 -- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लाडकी बहिन योजना को शुरू करने की कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महायुति के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फोन मिलाया और लाड़ली बहन योजना की पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद महाराष्ट्र के लिए इसे तैयार किया गया। दूसरी तरफ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का समर्थन मिला है। मुफ्ती ने उन्हें शेरनी करार दिया है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.बड़ा धक्का, फिर 'मामा जी' को लगाया फोन; लड़की बहिन योजना पर क्या बोले अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव ...