लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी के 23 जिलों के 29 पंचायत प्रतिनिधि नवाचार और पारदर्शी ढंग से कार्य सीखने के लिए महाराष्ट्र की मॉडल ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर अध्ययन करेंगे। पंचायती राज विभाग की ओर से यह पहल की गई है। सात दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक यह दल वहां पर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रत्यक्ष रूप से उत्कृष्ट व सफल नवाचारों को वह देख सकेंगे और फिर अपनी ग्राम पंचायतों में लागू कराएंगे। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में विकास की अपार संभावनाएं हैं। तेजी से सुविधाएं बढ़ने पर लोग शहर से गांव की ओर आ रहे हैं। ऐसे में सभी ग्राम पंचायतों में नवाचार के माध्यम से लोगों को बेहतर ढंग से सुविधाएं दिलाई जाएं इसके लिए यह पहल की जा रही है। भ्रमण कार्यक्रम का समन्वय पुणे की यशदा संस्था की ओर से किया...