अलीगढ़, जून 28 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बिजली की प्रस्तावित बढ़ी दरों का किया विरोध अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को रेलवे रोड स्थित समर्पण कांप्लेक्स में हुई, जिसमें सूबे में बिजली की प्रस्तावित बढ़ी दरों का विरोध किया गया। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष श्रीकिशन गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिजली की दरें उप्र सरकार को तय करनी चाहिए। दरें बढ़ने से कॉमर्शियल व औद्योगिक पर भार पड़ेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री सतीश माहेश्वरी ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनियों ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें घरेलू से लेकर कॉमर्शियल व औद्योगिक ...