मांडू (धार)। पीटीआई, जुलाई 22 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश के चुनावों में भी चोरी हो सकती है। उन्होंने 2028 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट सूची में संभावित हेराफेरी को लेकर पार्टी नेताओं को आगाह किया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था, जहां भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के कुछ महीनों बाद बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश में भी मतदाता सूची में हेराफेरी हो सकती है।" लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के लिए धार जिले के मांडू में शुरू हुए दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, "वोटर लिस्ट में हेराफे...