लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- चपरतला। डीसीएम श्रीराम अजबापुर चीनी मिल के अधिकारियों के साथ महाराष्ट्र से आए नेशनल कोऑपरेटिव फेडरेशन के डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह पाटिल ने 15 सदस्यीय टीम के साथ क्षेत्र में जाकर गन्ने की फसल देखी और किसानों किसानों को टिप्स दिए। मंगलवार को महाराष्ट्र के किसानों की एक 15 सदस्यीय टीम ने डीसीएम श्रीराम अजवापुर चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानों की फसल को देखकर प्लाटों का भ्रमण किया। जहां किसानों को गन्ना बुवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना किसान गन्ने की बुवाई वाले खेत में गहरी जुताई करें जिससे जड़ का विकास पूरा हो सके एवं सभी किसानों को बीज शोधन करके ही गन्ने की बुवाई करने को बताया एवं लगातार मृदा परीक्षण करवाते रहना चाहिए, जिससे खेत में जिस तत्व की कमी है वह तत्व फसल को मिल सके। साथ ही कहा कि किसान भा...