प्रयागराज, मार्च 12 -- महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड सतीश भोंसले उर्फ खोक्या को बुधवार को प्रयागराज पुलिस ने बमरौली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तारी की है। वह एयरपोर्ट से कहीं भागने की फिराक में लगा था। महाराष्ट्र पुलिस गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर उसे कोर्ट में पेश करेगी और ट्रांजिट डिमांड के बाद उसे अपने साथ ले जाएगी। महाराष्ट्र के बीड जिले में सतीश भोंसले उर्फ खोक्या हत्या के प्रयास के अलावा दो मामलों में वांटेड है। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज है। खोक्या उस समय खासा चर्चा में आया था जब उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में खोक्या अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर बैट से हमला करते दिख रहा था। वन विभाग की छापेमारी ...